तीन बच्चों की मां पर आया युवक का दिल, कुछ ऐसा हुआ दोनों ने दे दी जान
मिर्जामुराद, जनमुख न्यूज। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी प्रदुम पटेल (२२) गुरुवार की सुबह खेत देखने निकाला था। खेत में अचेत हाल में देखते ही उधर से गुजर रहे गांव के किसानों ने देखा तो घर पर सूचना दिया, जिसको रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर गांव स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना मिलने पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। देर शाम तक थाने पर शव का पंचनामा कर दाह संस्कार के लिए परिजन को शव देने के लिए सत्ता दल के विधायक एवं विपक्षी नेताओं द्वारा प्रयास किया गया पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।