चैंपियंस ट्रॉफी: नहीं बनी बात, अब दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके लिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई है। आईसीसी ने भी दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच करने को मंजूरी दे दी है, जिसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है।
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है जिसके तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति के बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया है।
दोनों देशों के बोर्ड इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा। पीसीबी को इसके लिए किसी तरह की वित्तीय मदद नहीं की जाएगी, लेकिन उसने 2027 के बाद होने वाले आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान एक सेमीफाइनल सहित चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। भारत अपने लीग चरण के तीन मुकाबले दुबई में खेलेगा। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होगा। अगर भारत लीग चरण में बाहर हो जाता है तो सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किया जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी 2027 तक भारत की यात्रा नहीं करेगा।