तीसरे टेस्ट में भी बुमराह को छोड़कर सारे गेंदबाज बेदम मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 405 रन
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज बेदम नजर आए, बुमराह ने 5 विकेट लिए। इससे पहले मैच के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13 ओवर ही मैच हो सका था लेकिन दूसरे दिन हेड और स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की और अभी उसके तीन खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क सात रन और एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।
हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह के अलावा सिराज और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।