शेयर बाजार : सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 24250 से नीचे
नई दिल्ली, बिजनेस जनमुख न्यूज। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ४०० अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी २४, २५० के स्तर से नीचे आ गया। रुपया भी शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ८४.९२ पर पहुंच गया। सुबह ११ बजकर २५ मिनट पर सेंसेक्स ४२८.०९ (०.५३ज्ञ्) अंक गिरकर ८०,२६८.३६ पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी १०४.३५ (०.४३ज्ञ्) अंकों की गिरावट के साथ २४,२३१.६५ के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सुबह बाजार खुलने के बाद विदेशी पूंजी की निकासी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार १४९.३१ अंक की गिरावट के साथ ८०,५३५.१४ अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी ६२.९ अंक फिसलकर २४,२७३.१० अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से ६,४०९.८६ करोड़ रुपये के शेयर बेचे।