भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ
नई दिल्ली, स्पोर्टस जनमुख न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने २७५ रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ४४५ रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी २६० रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में १८५ रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर ८९ रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त २७४ रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा।
खराब रोशनी की वजह से खेल फिर रुक गया है। गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। इसी के साथ पहले ही चायकाल ले लिया गया। २७५ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार-चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ८९/७ के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी।भारत ने बुधवार को नौ विकेट पर २५२ रन से आगे खेलना शुरू किया और आज सुबह २६० रन पर सिमटी थी। आकाश दीप ३१ रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद बारिश की वजह से करीब दो घंटे खेल बाधित रहा। फिर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो वह रन बनाने की हड़बड़ाहट में दिखे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने ३३ रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (८) और मार्नस लाबुशेन (१) को आउट किया। इसके बाद आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी (४) और मिचेल मार्श (२) को आउट किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ (४) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन भेज दी। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए २७ रन की साझेदारी की। हेड को सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह १७ रन बना सके। ८५ पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका कमिंस के रूप में लगा और ८९ के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर पारी घोषित की गई। कैरी २० रन बनाकर नाबाद रहे। स्टार्क दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए। वहीं, सिराज और आकाश को दो-दो विकेट मिले।