हाथापाई मामला: भाजपा की नासमझी या गलती से राहुल गाँधी को राजनीतिक फायदा
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़ (अंशुमान राय) । संसद में हाथापाई मामले को दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। माना जा रहा है कि इस मामले में राहुल गाँधी को घेरने की कोशिश कर रही भाजपा ने एक बार फिर उनको राजनीतिक फायदा पहुंचा दिया है। इसे भाजपा की ना समझी कहें या अनजाने में की गई गलती जिस प्रकार अंबेडकर के मुद्दे पर अमित शाह को राहुल गांधी और विपक्ष घेरने की कोशिश कर रहा था। उससे मामले को भटकाने के लिए भले ही हाथापाई मामले को तूल दे दिया गया और फिर भी दर्ज कर दी गई। लेकिन इससे राहुल गांधी की परेशानी बढ़ने के बजाय दूसरी परेशानियों कम हो जाएंगी।
जैसा कि सबको मालूम है कि संसद सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन में नेता को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी ममता बनर्जी से लेकर अखिलेश यादव तक के दावे सामने आ रहे थे। इन दावों से कांग्रेस बेहद असहज महसूस कर रही थी खासतौर से राहुल गांधी को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर। लेकिन बीजेपी ने अब राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करा कर एक बार फिर उन्हें विपक्षी राजनीति की धुरी बना दिया है। इस मामले में राहुल गांधी को जितना भी परेशान किया जाएगा वह उनके लिए फायदे का सौदा साबित होगा और वह लोगों को यह बोल पाएंगे की अंबेडकर के सम्मान की बात करने की वजह से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई फिर को भले ही क्राइम ब्रांच को सौंप दिया हो। लेकिन सबको मालूम है इस मामले में कोई भी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है जिसमें राहुल गांधी किसी को धक्का देते या महिला संसद के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई देते हों। क्योंकि यदि ऐसा फुटेज होता तो बीजेपी अब तक उसे फुटेज को देशभर में सोशल मीडिया पर प्रसारित कर चुकी होती और वह राहुल गांधी के खिलाफ एक बड़ा सबूत साबित होता। दरअसल बीजेपी वही गलती कर रही है जो कांग्रेस किया करती रही है। कांग्रेस के सारे हमले नरेंद्र मोदी के आसपास या सीधे उन पर ही होते हैं, जो नरेंद्र मोदी को और मजबूत ही करते हैं क्योंकि वह चर्चा में भी बने रहते हैं और पीड़ित भी बन जाते हैं। वे कह पाते हैं कि किस प्रकार विपक्ष एक गरीब के बेटे को प्रधानमंत्री बने नहीं देख पा रही है। आप बीजेपी सीधे राहुल गांधी को अटैक कर उन्हें विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बनाती जा रही है।
हाथापाई मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच राहुल गांधी के खिलाफ जितनी कार्रवाई करेगी वह उसका उतना ही लाभ उठाने में कामयाब होंगे। इस मामले में पुलिस उन्हें अरेस्ट करती है और राहुल गांधी जमानत नहीं लेते हैं तो उनको आने वाले दिनों में और भी राजनीतिक लाभ मिलना तय है।