आबकारी विभाग ने 5200 लीटर अल्कोहल से लदा ट्रक पकड़ा

अलीगढ़, जनमुख न्यूज। अलीगढ़ नगर के अवंतीबाई चौराहा के निकट आबकारी टीम ने एक ट्रक से करीब ५२०० लीटर एल्कोहल (आइसोप्रोपिल एल्कोहल) से भरे २६ ड्रम बरामद किए हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह एल्कोहल तालानगरी से बुलंदशहर की ओर ले जाया जा रहा था। जिस कंपनी के नाम पर इसे ले जाया जा रहा था, उसे तीन साल पहले जहरीली शराब से १२१ लोगों की मौत होने के बाद सील कर दिया गया था।
आबकारी विभाग की एक टीम अवैध शराब की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए अवंतीबाई चौराहा के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। टीम ने शक होने पर एक ट्रक को रोका तो उसमें २६ ड्रम रखे थे। वाहन चालक ने अपना नाम शदमन पुत्र जफर अली निवासी १३४ मिश्रीपुर टब्बरगंज शाहजहांपुर बताया। ड्रम के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आबकारी निरीक्षक वरुण नायक ने कागजात मांगे तो उसने माल के संबंध में हापुड़ की एक कंपनी द्वारा जारी टैक्स इनवॉइस दिखाई, उस पर ड्रमों से भरे पदार्थ का नाम आईपीए (आइसोप्रोपिल एल्कोहल) लिखा था। रिसीवर का नाम वरदार इंक सॉलवेंट प्रा. लि. सेक्टर एक रामघाट रोड इंडस्ट्रीयल एरिया तालानगरी लिखा पाया गया। लेकिन ट्रक अलीगढ़ से बुलंदशहर की ओर जा रहा था।उन्होंने बताया कि टैक्स इनवॉइस में उल्लेखित कंपनी का साल २०२१ में अलीगढ में हुए विषाक्त शराब कांड में संल्पित होने के कारण लाइसेंस (एफएल ४१) आबकारी विभाग ने निरस्त कर दिया था। उस समय जहरीली शराब से १२१ लोगों की मौत हुई थी। कंपनी का परिसर वर्तमान में सील है। इसके बाद आबकारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह को मौके पर बुलाया गया। ड्रमों से एल्कोहल की गंध आ रही थी। मौके पर ही रैंडम आधार पर ड्रमों से तरल पदार्थ निकाल कर तनकी की गई तो उसकी तीव्रता ९८.५ प्रतिशत वीवी थी। अवैध शराब निर्माण में इसका इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के Read more

सीएम योगी ने किया ‘रोड टू स्कूल’ का शुभारंभ

गोरखपुर, जनमुख डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *