शाह के खिलाफ सपाईयों ने घेरा मुख्यालय
वाराणसी,जमनुख न्यूज। डा.भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से नाराज समाजवादी पार्टी आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है। वाराणसी में समाजवादी पार्टी की जिला व महानगर इकाई के कार्यकर्ता अंबेडकर प्रतिमा के पास जुट कर विरोध किया। यहां से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित कर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपें। जिलाधिकारी की ना मौजूदगी में एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने ज्ञापन लिया और कहा कि मैं राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेज दूंगा। कचहरी से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कैंट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की और भाजपा सरकार उनका अपमान कर रही है।
हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से विरोध करते हैं गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए अपने पद से भी इस्तीफा देना चाहिए जिस तरह से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए हैं वह बहुत ही सर्वनाक है संविधान रचयिता को हम लोग भगवान मानते हैं जो संविधान की रचना किया जिसने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को हक दिलाया और पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक बाबा साहब को भगवान मानते हैं वहीं पर प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहां की प्रशासन की मनसा और जो सत्ता वालों की मंशा है वह संविधान को खत्म करके मनुवाद लाना चाहते हैं उसी की लड़ाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं देश संविधान से चलता है मनुवाद से देश नहीं चलेगा
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव मनोज राय धूपचंडी, रीबू श्रीवास्तव, योगेन्द्र यादव,राजू यादव, पूजा यादव, किशन दीक्षित, महेंद्र सिंह यादव,अमर देव यादव, दिलशाद अहमद, अनिल सिंह पटेल, जाहिद नसीर, रजत कुमार, विनोद यादव, बृजेश राजभर, अनिल साहू, अजहर अली सिद्दीकी, अजय चौधरी,अखिलेश यादव,इम्तियाज गामा, राजवीर सिंह, संदीप मिश्रा, दीप चंद गुप्ता, अब्दुल कलाम, राहुल गुप्ता, अमन यादव, वरुण सिंह, ऊर्जेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, दुर्गा यादव, आशीष यादव,संजय यादव, इम्तियाज उद्दीन, बिना सिंह, लालू यादव,भईया लाल यादव, नासिर जमाल, जुनैद, राघव शरण, , बाला सोनकर, अमित सोनकर, आकाश,अजय फौजी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने धन्यवाद ने दिया।