स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन की नन्ही छात्रा लाइबा नूर (कक्षा 6) ने कहा कि श्री अग्रसेन सेवा संस्थान की तरफ से हम जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया गया ताकि हम ठंड से बच सके। हमें स्वेटर मिल जाने से हमारे माता-पिता की हमें स्वेटर दिलाने की समस्या दूर हो गई। जिसके लिए हम संस्थान के सदस्यों को आभार प्रकट करते हैं। अवसर था शुक्रवार को श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, मैदागिन की छात्राओं में स्वेटर वितरण का।
स्वेटर पाकर खुशी से खिल उठे चेहरों में एक कक्षा 8 की छात्रा संजना कुमारी ने कहा कि श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा किया गया सहयोग केवल हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे परिवार का सहयोग है। हमें खुशी है की संस्था के लोग आए और हमारी जरूरत को पूरा किया, हमारी समस्याओं को दूर किया।
इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने बताया कि श्री अग्रसेन सेवा संस्थान सदैव जरूरतमंद लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहती है, इसी क्रम में जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया गया है और आगामी दिनों में भी शहर के कई विद्यालयों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर व जैकेट प्रदान किया जाएगा।
कॉलेज के प्रबंधक हरीश अग्रवाल ने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को समाज के वंचित लोगों के लिए आगे आना चाहिए। छात्राओं के चेहरे की खुशी यह बताने के लिए काफी है कि हमारे एक छोटे से प्रयास में उन्हें कितनी बड़ी खुशी दी है।
कार्यक्रम का संचालन सचिन अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका तिवारी (प्रधानाचार्या, श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज) ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष कुमार अग्रवाल “कर्णघंटा” (प्रधानमंत्री, श्री काशी अग्रवाल समाज), अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प संस्था), संजय अग्रवाल “गिरिराज” (प्रधानमंत्री, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान), विवेक अग्रवाल, समित अग्रवाल ,विष्णु जैन राजरानी अग्रवाल जी सचिन अग्रवाल कन्हैया अग्रवाल मुकुंद लाल अग्रवाल सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं व सहयोगी मौजूद रहे।