चौथे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, भारतीय खेमे में बढ़ी चिंता
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत- आस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसम्बर से मेलबोर्न में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। मैच प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रोहित को रविवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी है। दरअसल, रोहित थ्रो डाउन विशेषज्ञ के साथ अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उनके पैड को छूते हुए घुटने पर जा लगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जाना है।
भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप ने बताया है कि ‘अभ्यास के दौरान इस तरह की चोट लगना आम होता है. चोट को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है.’ इससे पहले शनिवार को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में भी चोट लगी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज अभी 1–1 से बराबरी पर है.