योगी महाकुंभ के कामों की हकीकत देखने चौथी बार पहुंचे , टेंट सिटी का किया निरीक्षण
प्रयागराज, जनमुख न्यूज। महाकुंभ के कामों की हकीकत देखने के लिए ण्श् योगी ग्राउंड पर उतरे हैं। दोपहर करीब १ बजे वह प्रयागराज पहुंचे। करीब ३ घंटे वह महाकुंभ में रहेंगे। योगी ने सबसे पहले अरैल में बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। वहां की सुविधाओं की जानकारी ली। योगी ने काम में देरी होने पर अफसरों पर नाराजगी जाहिर की।फिर दारागंज में दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां गंगा की पूजा कर आरती की। दूध से गंगा का अभिषेक किया। इसके बाद योगी मेला कार्यालय पहुंचे हैं। यहां अधिकारियों के साथ महाकुंभ के कामों की समीक्षा बैठक करेंगे। करीब १ घंटे तक यह बैठक चलेगी।सुबेदारगंज सेतु और मंडल के सबसे बड़े एRर् हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे। महाकुंभ की मॉनिटरिंग योगी खुद कर रहे हैं। पिछले १७ दिन में उनका प्रयागराज का यह चौथा दौरा है।