बादलों की घेराबंदी से मौसम बदला ,बूंदाबांदी की संभावना
वाराणसी,जनमुख न्यूज। पिछले तीन-चार दिन से मौसम में तेजी से उलटफेर देखने को मिल रहा है। इस बीच सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ले लिया। सुबह आसमान में काले बादल छा गए। बादलों की आवाजाही के साथ ही हवा भी चलने लगी। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकली, लेकिन असर कम रहा। ऐसे में मौसम विशेषज्ञ की मानें तो बूंदाबांदी के भी आसार हैं। बता दें कि इससे पहले दिन में धूप असरदार होने से लोग राहत महसूस कर रहे थे, ठंड भी कम हो गई थी। इस बीच सोमवार से मौसम फिर बदल गया है। उधर, रविवार को भी दिन में धूप अच्छी रही। हालांकि धूप खत्म होते ही ठंड दो दिन की तुलना में कुछ ज्यादा महसूस हुई। इस बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रविवार को अधिकतम तापमान २५.० डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो औसत से २.४ अधिक रहा तो न्यूनतम तापमान भी ९.२ रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को मौसम में बदलाव हुआ है। ऐसे में बूंदाबांदी के साथ ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। अगले तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना है।