मदनपुरा के मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं पुलिस ने रोका
वाराणसी, जनमुख न्यूज। जिले के मदनपुरा में मिले सिद्धिश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने रास्ते में रोक लिया। कार्यकर्ता जलाभिषेक करने की जिद पर अड़े रहे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर १० दिन में मंदिर नहीं खुला तो वह जलाभिषेक करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह करीब ११ बजे इंग्लिश लाइन स्थित कार्यालय से निकले। एडीएम आलोक कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। एडीएम सिटी ने कार्यकर्ताओं से १० दिन का समय मांगा। वहीं, मदनपुरा में मिले सिद्धिश्वर महादेव के २५० साल पुराने मंदिर का ताला खोलकर साफ-सफाई का काम २५ दिसंबर से होगा। खरमास के बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर में पूजन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्य कराया जाएगा। यह दावा सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया। उन्होंने काशीवासियों से इस आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान भी किया है।
अजय शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मिली सात दिन की मोहलत सोमवार को समाप्त हो रही है। मंगलवार को प्रशासन से बातचीत करने के बाद मंदिर का ताला खुलवाकर साफ-सफाई शुरू की जाएगी। शास्त्रों में वर्णन है कि अगर किसी मंदिर में १२ माह अनवरत पूजा नहीं होती है तो उसकी दोबारा प्राणप्रतिष्ठा करनी पड़ती है। मंदिर खुलवाने के बाद मिट्टी निकालकर सफाई होगी और अगर मंदिर में शिवलिंग व मूर्तियां नहीं होंगी तो स्थान की पूजा होगी।