सिंगर सचेत-परंपरा के अंगना में गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा शहजादा
बॉलीवुड, जनमुख न्यूज। साल २०२४ बी-टाउन स्टार्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया। इस साल कई कपल्स की सूनी गोद भरी। अब इस लिस्ट में सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर का नाम भी शामिल हो गया। शादी के लगभग ४ साल बाद परंपरा की गोद में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी।सिंगर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी कपल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी। सचेत परंपरा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कपल अपने हाथ पर नन्हें बच्चे के हाथ रखे है।