कार के अंदर से निकली नोटों की गड्डियां, जांच में जुटी पुलिस
पटना, जनमुख न्यूज। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने सोमवार देर शाम सघन बाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक कार से नोटों की गड्डियां बरामद की गई। पटना पुलिस ने इसको लेकरआयकर विभाग को सूचना दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। विधि व्यवस्था डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि फिलहाल जब्त बड़ी राशि को देखते हुए आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है, जिसके बाद आयकर विभाग अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे और रुपए गिनने के मशीन को मंगवाया है, जिसकी नोटों की गिनती की। जिसके बाद पता चला कि कुल बरामद रकम ७० लाख रुपये है। पकड़े गए रुपये कदमकुआं के एक जमीन कारोबारी के बताए जा रहे हैं। मामले में पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि वे कई तरह का व्यवसाय करते हैं। उनका खुद का पैसा है। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है। आयकर विभाग की टीम पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही सब कुछ पता लगेगा।