पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश, भागने की फिराक में था मुठभेड़ में मारा गया बदमाश
लखनऊ, जनमुख न्यूज। लखनऊ के चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर काट कर करोड़ों रुपये के गहने और कीमती सामान पार करने वाला गिरोह बेहद शातिर है। इस गिरोह में शामिल दो बदमाश बिहार भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें एक सफल हो गया है। जबकि दूसरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है।मृत बदमाश की पहचान सन्नीदयाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार के रूप में हुई है। यह भुठभेड़ आज तड़के बक्सर सीमा पर हुई है। एसपी के मुताबिक मृत बदमाश पर २५ हजार रुपये का ईनाम था। एसपी डा. ईरज राजा के मुताबिक पुलिस रूटिंन चेकिंग कर रही थी। बारा चौकी इंचार्ज ने एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांधकर अपनी ओर आते देख रोकने का प्रयास किया। लेकिन, बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। चौकी इंचार्ज ने प्रभारी निरीक्षक गहमर को सूचना दी। बक्सर बॉर्डर पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने बाइक मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर तेज गति से भागने का प्रयास किया। आगे रास्ता न होने पर गाड़ी छोड़ कर पुलिस एक बदमाश फायर किया जाने लगा।