दाऊद के भाई को ईडी ने दिया बड़ा झटका
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के ठाणे में ५५ लाख रुपये कीमत का एक फ्लैट जब्त किया है। यह फ्लैट ठाणे के पश्चिम इलाके में स्थित नियोपोलिस बिल्डिंग में है। ईडी ने इसे धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्त किया है। ईडी के मुताबिक यह फ्लैट रियल एस्टेट डेवलपर सुरेश देवीचंद मेहता से जबरन लिया गया था। मेहता अपने साझेदार के साथ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। आरोप है कि इकबाल कास्कर, मुमताज शेख और इसरार अली जमील ने दाऊद इब्राहिम के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मेहता से यह फ्लैट हथिया लिया।