कोंस्टास से टक्कर पर विराट कोहली को आईसीसी ने माना दोषी, लगाया जुर्माना
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैदान उस समय पर बड़ा हंगाम देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के ११वें ओवर में विराट कोहली और १९ साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों के कंधे से कंधा टकराया और मैदान पर काफी देर तक विवाद देखने को मिला। इस मामले ने आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए विराट कोहली को इस भिड़त का दोषी मानते हुए उन्हें सजा भी दी है।बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के १०वें ओवर के बाद और ११वें ओवर के बीच में यह घटना घटी। कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। १०वें ओवर के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं, कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया। दोनों के बीच तू तू- मैं मैं का वीडियो सामने आया है। इसके बाद अंपायर को आकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया। इसके बाद कोंस्टास ने ११वें ओवर में १८ रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था।
आईसीसी की आचार संहिता में कहा गया है कि किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क क्रिकेट में बैन है। एक सीमा तक इसकी इजाजत है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधा को ठोकर मारता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।’
इस मामले में उल्लंघन की गंभीरता का आंकलन करते भारतीय दिग्गज विराट कोहली को सजा दी है। उनके मैच फीस का २० प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया है।