कैंटर की चपेट में आने से एक की मौत ,पत्नी और बेटा घायल
एटा, जनमुख न्यूज। एटा के थाना अलीगंज के गांव कैल्ठा के पास सोमवार की देर शाम एक कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती घायल हो गया। इनमें से व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जिराऊ थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद निवासी विजय सिंह ने बताया कि हम चार भाई हैं और सभी लोग ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दूसरे नंबर के भाई भूपेंद्र सिंह (३५) सोमवार को बहन पिंकी के यहां बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने गांव अंगरैया आए थे। सोमवार की देर शाम यह लोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अलीगंज मार्ग पर कैल्ठा गांव के पास सामने से आ रही कैंटर की चपेट में आने से भूपेंद्र सिंह, भाभी रक्षा देवी और भतीजा देवांश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने भूपेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रक्षा देवी और देवांश को गंभीर अवस्था में एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यहां इनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।