Janmukh Green

Janmukh Green

विगत कई वर्षों से ‘ग्रीन काशी’ के जीवंत स्वरूप के साथ जनमुख पौधारोपण एवं पौधा-वितरण का अभियान सफलतापूर्वक चलता आ रहा है। सराहनीय यह रहा कि नगर की कई सामाजिक संस्थाओं, उद्यमियों, राजनेताओं, चिकित्सकों आदि सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी रही है।

पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु इस अभियान को यथा समय प्रशासनिक स्तर पर भी अधिकारियों का अमूल्य सहयोग मिलता रहा है। परिणामस्वरूप हर वर्ग आज पर्यावरण की सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर न केवल सजग हुआ है, अपितु चिंतित भी है, किन्तु ‘ग्रीन काशी’ का सपना देखना भर से तो साकार नहीं होगा।

अतः हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना होगा। बिना विराम लगाए सतत् चलना होगा लक्ष्य की ओर। यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर संकल्पबद्ध होकर अपने महाअभियान पर अग्रसर हों।

तो काशीवासियों! आइए, सब मिलकर ‘ग्रीन काशी’ हेतु जनमुख के हरित अभियान में कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग एवं सफलता प्रदान करें।

विश्व पर्यावरण दिवस

गलियों से कॉलोनियों तक हरियाली का अभियान

आइये मिलाये कदम से कदम

इस अभियान को दे अपना सहयोग =>

Spread the love