साइक्लोथोन में बनारस के सैकड़ों मारवाड़ी समाज के युवाओं ने चलाई साइकिल
वाराणसी (जनमुख न्यूज़)। मारवाड़ी युवा मंच की बनारस में स्थित समस्त शाखाओं वाराणसी, गंगा, वरुणा, काशी, अन्नपूर्णा, उदया ने एक साथ मिलकर इस बार भी खेल और फिटनेस के महत्व के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साइक्लोथोन – साइकिल रैली का आयोजन किया।
जिसमें विभिन्न आयु वर्गों से सैकड़ो छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं और अन्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मेयर ने दिखाई हरी झंडी
महापौर अशोक तिवारी, मास्टर एथलिट नीलू मिश्रा, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशा मोदी ने झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महापौर अशोक तिवारी व नीलू मिश्रा ने सबका उत्साह बढ़ाते हुए समस्त प्रतिभागियों के साथ साइकिल चलाकर शाकुम्भरी काम्प्लेक्स, भेलूपुर से रविन्द्रपुरी, गुरुधाम होते हुए चेतमणि चौराहे पर रैली को पूर्णता दी।
इस अवसर पर लकी ड्रा के माध्यम से छह प्रतिभागियों को विशेष उपहार प्रदान किये गए। साथ ही सभी को अल्पाहार और पौधे प्रदान किये गये।
अपने उद्बोधन में अशोक तिवारी ने साइकिल चलाने से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताया और नगर के चतुर्दिक विकास के लिए व्यापक स्वच्छता अभियान और बड़ी मात्रा में पौधा रोपण करने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज टेकरीवाल ने और मुख्य संयोजन प्रीति बाजोरिया ने किया
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया, पवन कुमार अग्रवाल सुरेश तुलस्यान महेश चौधरी, सभी शाखा अध्यक्ष आलोक बोहरा, स्मिता लोहिया श्वेता अग्रवाल, पूनम केजरीवाल, शिवानी केजरीवाल और कार्यक्रम संयोजक समता डीडवानिया प्रेरणा बाज़ोरिया, प्रीति प्रहलादका, रुचि पोद्दार, श्रेया केजरीवाल, नेहा अग्रवाल शिवंगी अग्रवाल , सुगंधा लोहिया, आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।