15 महिलायें कथास्थल से महिलाओं के आभूषण चोरी करते पकड़ी गई
वाराणसी,जनमुख न्यूज। वाराणसी में गुरुवार को कथास्थल से चेन चुराने वाली ११ महिला चोरों को पुलिस ने पकड़ा है।इनके पास से सोने की दो चेन और ९ मंगलसूत्र मिले हैं। सभी के खिलाफ रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने बताया-सभी महिलाएं गैर जनपद की निवासी हैं। चोरी के इरादे से वाराणसी के कथा स्थल पर आर्इं थीं। आरोपियों ने खुद कबूला कि वे ऐसे आयोजनों में जाकर वारदातों को अंजाम देती हैं।