जम्मू-कश्मीरमें 200 अफसरोंकेतबादले
जनमुख न्यूज। श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान करेर्गीं इससे पहले ही राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैA जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की आज घोषणा होगी। जम्मू-कश्मीर में २०१४ के बाद अब तक चुनाव नहीं हुए हैं। २०१९ में आर्टिकल ३७० हटने के बाद से यहां राष्ट्रपति शासन था।