डेंगू से डेढ़ महीने में 25 लोगों की मौत
अलीगढ़, जनमुख न्यूज। अलीगढ़ जिले में डेंगू का डंक बेकाबू होता जा रहा है। २७ नवंबर को छर्रा विधायक समेत पांच मरीज मिले हैं। जबकि पिछले डेढ़ महीने में जिले में डेंगू-बुखार से करीब २५ लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें १५ मौतें तो सिर्फ जवां के वाजिदपुर में हुई है।जिले में शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। जिले में अब तक २४७ लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। जवां के वाजिदपुर में १५ लोगों की जान गई है। बुखार से उनकी प्लेटलेट्स भी गिरी थीं। स्वास्थ्य विभाग को इस गांव में लार्वा भी मिला था। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की थी।छर्रा के शाहजहांपुर बैजना, गालिबपुर में डेंगू से तीन मौतें हो । चावली, बरौली, गालिबपुर सहित अन्य इलाकों में डेंगू भी फैला था। इसी तरह गंगीरी के शादीपुर में एक की मौत हो गई थी। शहर में भी चार लोगों की डेंगू से मौत हो गई। २६ नवंबर को छर्रा के गांव खुर्द की कथावाचक सुमन सुरभि (३२) की डेंगू से मौत हो गई।२७ नवंबर को खैर के गांव कोमला, खुर्द, गोंडा, शहर के शीशिया पाड़ा में डेंगू का एक-एक मरीज मिला। शहर के जेएन मेडिकल कॉलेज में छह हजार, मलखान सिंह जिला अस्पताल में १००० और पंडित दीनदयाल अस्पतालों में ९०० मरीज रोजाना ओपीडी पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित हैं।