बरेली में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए २९ केंद्र बनाए
बरेली, जनमुख न्यूज। यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती २०२३ लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। बरेली में २३, २४, २५ तथा ३०, ३१ अगस्त को परीक्षा होनी है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर ली गई है।लिखित परीक्षा के लिए २९ केंद्र बनाए२९ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा होनी है। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों को एसएसपी अनुराग आर्य व डीएम रविंद्र कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी। यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ट्रैफिक शिवराज ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।