इजराइल के हमले में 36 लोग मारे गए
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। सीरिया के ऐतिहासिक शहर पलमीरा पर बुधवार को हुए हमले में ३६ लोग मारे गए और ५० से अधिक लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। दमिश्क ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि इजराइली सेना ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि हमलों से इमारतों और आस-पास के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। पलमीरा अपने आसपास के ऐतिहासिक रोमन मंदिर परिसर के लिए जाना जाता है। इजराइल अकसर सीरिया में ईरान से संबद्ध समूहों से जुड़े सैन्य स्थलों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी शायद ही कभी लेता है।