हार्ट अटैक का खतरा कम करते हैं ४ फूड्स

भारत में दिल की बीमारी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। आज सभी उम्र के लोगों में हार्ट डिजीज को लेकर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल की बीमारियां हर उम्र को अपना निशाना बना रही है। हार्ट डिजीज से बचने के लिए आप इन फूड्स का जरुर सेवन करें। इससे आपका दिल भी हेल्दी रहेगा।
हार्ट को हेल्दी रखना बेहद जरुरी है। दिल हमारे शरीर का बेहद अहम हिस्सा है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है ठीक वैसे ही बीमारियां बढ़ना शुरु हो जाता है। हम जो खाते हैं वो हमारे शरीर पर असर पड़ता है। सुपर फूड एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जिनमें शानदार न्यूट्रीशनल वैल्यू होते हैं और हमारे शरीर को काफी लाभ मिलता है। सुपरफूड का सेवन करने से दिल के बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इन फूड्स का सेवन करने से दिल स्वस्थ रहता है।
दिल को स्वस्थ बनाने के लिए खाएं ये ४ फूड्स
होल ग्रेन
रिफाइंड अनाज का सेवन करने से हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है, इसकी जगह आप साबुच अनाज का सेवन करने जो कि दिल के लिए काफी हेल्दी है। वहीं, परिष्कृत खाद्य पदार्थ ह्रदय रोगों के जोखिम को बढ़ाते हैं, साबुत अनाज सामान्य टूट-फूट से दिल को सेफ रखें।
डार्क चॉकलेट
साधारण चॉकलेट तो अपने खूब खाई होगी, हालांकि दिल को स्वस्थ रखने वाली डार्क चॉकलेट आज ही से खाना शुरु कर दें। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इस चीज को खाने से शरीर और दिल हमारे आसपास मौजूद विषाक्त पदार्थों से सुरक्षित रहते हैं। डार्क चॉकलेट में अहम खनिज मौजूद हैं जो हार्ट फंक्शन को बेहतर बनाता है।
फैटी फिश
गौरतलब है कि फैटी फिश में साल्मन और टूना प्रोटीन और हेल्दी फैट के रिच सोर्स हैं। शरीर को विभिन्न कार्यों के लिए प्रोटीन की जरुरत होती है। इसके साथ ही हेल्दी फैट हमारे शरीर को बेहतर करता है और जरुरी विटामिन्स को अवशोषित करता है।
ऑलिव ऑयल
जैतून का तेल यानी के ऑलिव ऑयल के सेवन से हार्ट हेल्दी रहता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। दूसरे कुकिंग ऑयल कोरोनरी डिजीज बढ़ने का जोखिम बढ़ सकता है। वहीं ऑलिव ऑयल इसे कम करने की क्षमता रखता है।

इसे भी पढ़े-
पीरियड्स में कद्दू के बीज खाने के जानिए क्या हैं फायदे

जनमुख, फिटनेस न्यूज। वैसे तो कद्दू के बीज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें कई पोषक तत्व होते Read more

एक हजार डॉलर प्रति डोज वाली डायबिटीज की नई दवा ‘Tirzepatide’ को भारत में मिली मंजूरी, जल्द बाजार में होगी उपलब्ध

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारत में डायबिटीज के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच एक नई दवा को Read more

रोजाना डाइट में शामिल करे ये ड्राई फ्रूटस , चेहरा दिखेगा जवान

जनमुख ब्यूटी /फैशन न्यूज। बड़े-बुजुर्गों ने हमेशा कहते रहते हैं कि मेवा सेवा करना काफी जरुरी है। लेकिन आजकल के Read more

विंटर सीजन में बनाएं 3 तरह के मुरब्बा, स्वाद के साथ सेहत भी

जनमुख, हेल्थ न्यूज । सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और स्वाद का आनंद लेने के लिए मुरब्बा एक बढ़िया Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *