राजभवन में कल होगा 551 कन्याओं का पूजन
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज । शारदीय नवरात्र में पहली बार राजभवन में ५५१ कन्याओं का पूजन रविवार को होगा। राजधानी लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में स्थित सेवा (दलित) बस्तियों की बेटियों का राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित शासन के अधिकारी और आरएसएस के स्वयंसेवक विधिवत पूजन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए शनिवार को निराला नगर स्थित आरएसएस के सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक आयोजित की गई।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने प्रदेश में दलित वर्ग को साधने के लिए अभियान शुरू किया है। संघ की ओर से सामाजिक समरसता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पीछे एक ओर जहां संघ का दलितों के बीच प्रभाव बढ़ाना है। वहीं दूसरी ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों की ओरसे फैलाए गए आरक्षण समाप्त करने और संविधान बदलने के नेरेटिव को तोड़ना है। सूत्रों के मुताबिक कन्या पूजन के लिए कमोबेश सभी सेवा बस्तियों से छोटी छोटी बच्चियां अपने माता पिता या अभिभावकों के साथ राजभवन आएंगे। वहां पर सभी का पूजन कर उपहार भेंट किया जाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन अपने हाथों से उन्हें भोजन कराएंगी। सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम का आयोजन संघ के लोगों से जुड़ी संस्था प्रेरणा के बैनर तले किया जाएगा। राजभवन में पहले रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन तो हुआ है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर कन्या पूजन का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है।