दिल्ली से बिहार जा रहा रहा युवक ट्रेन से गिर कर घायल
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दिल्ली से ट्रेन से बिहार जा रहा युवक आज वाराणसी में ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। रेलवे लाइन के किनारे घायल अवस्था में मिले युवक को सरैया पुलिस चौकी के सिपाहियों ने मंंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। 28 वर्षी युवक के सिर और मुंह में चोट लगी थी। युवक के पास से आनंद विहार से बिहार के बक्सर स्टेशन तक का जनरल टिकट मिला है। जिस पर 2 ऐडल्ट अंकित है। जीआरपी और आरपीएफ को युवक की साथी की तलाश में जुट गई है।