जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, अतिरिक्त फोर्स तैनात
वाराणसी ,जनमुख न्यूज। यूपी कालेज में आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है। कालेज के सभी एंट्री गेट पर पुलिस फोर्स मौजूद है। मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कालेज के कैम्पस में मौजूद मस्जिद में बीते ३ दिसंबर से ही नमाज अदा करने पर पाबंदी है। पुलिस का २४ घंटे पहरा है। मस्जिद में दो ताले लगे हैं। एक ताला मस्जिद से जुड़े लोगों का है लेकिन दूसरा ताला किसने लगाया है, इसका पता नहीं चल पाया। अब पुलिस ने माना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने को उसने ही दूसरा ताला लगाया था। कालेज प्रशासन ने धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की थी, छात्रों ने भी प्रदर्शन किया था। उधर, नमाज अदा न होने से क्षुब्ध मुस्लिम पक्ष के समर्थन में अब ओवैसी की पार्टी सामने आ चुकी है। एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मस्जिद में लगे ताला को खुलवाने और सुरक्षा के बीच नमाज अदा कराने की मांग की है। छात्र और कॉलेज प्रशासन अड़ा है कि कैम्पस में अब धार्मिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। यूपी कालेज में चल रहे विवाद पर इस समय मुख्यमंत्री ऑफिस से लेकर पीएमओ तक की नजर है। कैम्पस में चल रही हर गतिविधि की रिपोर्ट स्टेट इंटेलिजेंस के जरिये पीएमओ भेजी जा रही है।