पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने तय किये आटो और ई रिक्शा की दरें
आटो एवं ई रिक्शा की प्रतिकात्मक तस्वीर
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के आटो-रिक्शा/ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ टी०पी०लाईन सभागार में बैठक की गयी, जिसमें 23 से 31 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में जनपद में आयोजित होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में आने/जाने वाले अभ्यर्थियों को केन्द्रों पर जाने व ले-आने हेतु आटो-रिक्शा/ई-रिक्शा का किराया निर्धारित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए कैंट, बनारस(मंडुवाडीह) एवं सिटी रेलवे स्टेशन पर हेल्प डिस्क की स्थापना भी किया जा रहा है। जहां पर ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी के साथ ही अन्य लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। जो अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही वहां पर पहुंचने में उनकी मदद करेंगे। ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का निर्धारित किराया मूल्य के अनुसार कैंट से लहुराबीर, नदेसर, सिगरा, मलदहिया तक 10 रुपया प्रति सवारी, मैदागिन, भेलूपुर, गुरुधाम, कमच्छा तक 15 रुपया प्रति सवारी, बी0एच0यू0, लंका, बेनियाबाग, सोनारपुरा, पांडेपुर, कचहरी, रोहनिया, बी0एल0 डब्ल्यू0, गोलगड्डा एवं लोहता तक 20 रुपया प्रति सवारी, चितईपुर तक 25 रुपया प्रति सवारी, शिवपुर, तरना, सारनाथ, मीरापुर बसही, बीरापट्टी तक 30 रुपया प्रति सवारी, अराजीलाइन एवं संजोई तक 35 रुपया प्रति सवारी, कादीसराय, जंसा, चिरईगांव तक 40 रुपया प्रति सवारी, गौराकला एवं बच्छाव तक 45 रुपया प्रति सवारी, चौबेपुर एवं बाबतपुर रुपया 50, हाथीबरनी 60 तथा बलुआ घाट तक 70 रुपया प्रति सवारी है।इसके साथ ही कैंट से ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा बीरापट्टी रूपये 30, अराज़ीलाइन, संजोई 35, कादी सराय, जंसा, चिरईगांव 40, गौराकला व बच्छाव 45, चौबेपुर 50, हाथी बरनी 60 तथा बलुआ घाट तक 70 रूपये प्रति सवारी रिजर्व में जाएंगे।