रिश्वत लेने के आरोप में एडीओ को तीन साल की कैद
वाराणसी, जनमुख न्यूज। रामनगर थाने की पुलिस ने पशुओं की तस्करी में वांछित २५ हजार के इनामी बदमाश को सोमवार को गिरफ्तार किया। बदमाश की पहचान न्यू कॉलोनी, ककरमत्ता निवासी विक्की यादव के रूप में हुई है। विक्की इससे पहले गोवंश की तस्करी में दो बार चितईपुर थाने की पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।रामनगर थाने की पुलिस ने गत २७ सितंबर को एक मैजिक से तीन संरक्षित पशु बरामद किए थे। पुलिस टीम को देखकर तस्कर मौके से भाग गए थे। रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि मैजिक के चेसिस नंबर की मदद से वाहन मालिक चंदौली निवासी सुजीत बिंद को गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ में सुजीत ने बताया कि तीनों पशुओं को विक्की यादव बिहार ले जाने के लिए मैजिक में लदवाया था। सुजीत की गिरफ्तारी के बाद विक्की घर छोड़ कर भाग गया था। सोमवार को पता लगा कि विक्की टेंगरा मोड़, भीटी के पास मौजूद है। इस पर दरोगा सुधीर कुमार यादव और अच्युतानंद चतुर्वेदी की टीम ने घेराबंदी कर विक्की को गिरफ्तार कर लिया।विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अवधेश कुमार की कोर्ट ने रिश्वत लेने के १५ साल पुराने मामले में अभियुक्त तत्कालीन एडीओ प्रद्युम्न कुमार रस्तोगी को दोषी पाया है। अदालत ने अभियुक्त को तीन वर्ष के कारावास और २० हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार, विद्या विकास प्रशिक्षण संस्थान, बीरभानपुर राजातालाब के प्रबंधक राजकुमार के स्वयं सहायता समूह को ४२ हजार रुपये का मानदेय मिलना था।मानदेय के भुगतान संबंधी बिल को पास करने के लिए अपने हस्ताक्षर करने के एवज में एडीओ प्रद्युम्न कुमार रस्तोगी ने चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। १८ मार्च २००९ को चंदौली के चकिया तिराहे के पास रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा था।