सरफराज के बाद केएल राहुल भी हुए चोटिल
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच २२ नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले भारत को दो झटके लगे हैं। गुरुवार को सरफराज खान अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में चोटिल हो गए थे। अब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर आई है। शुक्रवार सुबह पर्थ में वाका में अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें चोट लग गई। वह पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने जा रहे हैं। ३२ साल के इस खिलाड़ी को इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई।केएल राहुल की चोट के बारे में पूछे जाने पर, सूत्रों ने बताया कि एक गेंद आकर उनकी कोहनी पर लगी। हालांकि, उसने यह भी बताया कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है और राहुल फिलहाल ठीक हैं। राहुल को शॉर्ट डिलीवरी को खेलने के दौरान चोट लगी। उन्हें तत्कार अस्थायी रूप से अपनी पारी को रोकना पड़ा। उन्होंने फिजियो से प्रारंभिक उपचार प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें फिर परेशानी हुई और वह फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। राहुल के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने की तस्वीरें सामने आई हैं और इसने फैंस के मन में भी चिंता पैदा कर दी है। अगर राहुल की चोट गंभीर होती है तो भारत के लिए ओपनिंग में समस्या पैदा हो सकती है।