वायुसेना का अग्निवीर गिरफ्तार, शारीरिक शोषण का आरोप कोर्ट में पेश
वाराणसी, जनमुख न्यूज। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, एससी/ एसटी और धमकी मामले में ४४ स्क्वाड्रन चंड़ीगढ़ में तैनात वायुसेना के अग्निवीर आरोपी को जंसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज कराया है।डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ (सरायकाजी) भटौली निवासी आदित्य पाल के रूप में हुई है। पीड़िता ने केस दर्ज कराया है कि आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और शादी के बात पर वादे से मुकर गया।पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसे जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। वायुसेना में अग्निवीर के तौर पर तैनात आरोपी आदित्य पाल को १६ दिसंबर को ४४ स्क्वाड्रन चंडीगढ़ से ही गिरफ्तार किया गया। ४८ घंटे का चंडीगढ़ कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे वाराणसी के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में जंसा थाने से एसआई अजय कुमार और देवेन्द्र यादव शामिल रहे।