दुष्कर्म मामले में कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
मऊ, जनमुख न्यूज। जिले में एक किशोरी से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने देने से नाराज ग्रामीणों ने आज चक्का जाम किया और अपनी नाराजगी जताई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताया जाता है कि चिरैयाकोट थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ बीते दिनों स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर जबरदस्ती ट्यूबवेल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में कार्रवाई में देरी होने पर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग जाम कर दिया।
मार्ग जाम करने वालों ने स्कूल की शिक्षिका और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पीड़िता को मुआवजा देने को कहा। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया।
बताया जाता है कि ननिहाल में रहने वाली किशोरी को स्कूल जाते समय रास्ते में आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के खोदादादपुर सलेमपुर गांव निवासी अभिषेक यादव ने ट्यूबवेल पर लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद किशोरी ने स्कूल में जाकर शिक्षिका को पूरी बात बताई। लेकिन शिक्षिका ने किशोरी के परिजन को कोई जानकारी नहीं दी। जब शाम को स्कूल से किशोरी अपने घर गई तो उसने आप बीती बताई।
मार्ग जाम करने वालों ने कहा कि पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी को कठोर सजा दी जाए। वहीं, शिक्षिका ने सब कुछ जानने के बाद भी पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। कहा कि पीड़ित के परिवार को मुआवजा के साथ शिक्षिका और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो।
जानकारी मिलते ही मौके पर मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष चिरैयाकोट योगेश यादव और थानाध्यक्ष रानीपुर राजीव सिंह भी पहुंच गए। कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया।