सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और आरोपी मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ, जनमुख न्यूज़। सुल्तानपुर ज्वेलर्स डकैती कांड का एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। उन्नाव में यूपी एसटीएफ की डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी से मुठभेड़ हुई है। जिसमें जहाँ अनुज सिंह एसटीएफ की गोली से घायल हो गया वहीं उसका साथी भागने में कामयाब रहा। यह मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज इलाके में हुई है। मारा गया बदमाश अनुज प्रताप सिंह अमेठी जिले के मोहनलालगंज का रहने वाला है।
बाताया जाता है कि घायल अनुज सिंह को लेकर जब एसटीएफ अस्पताल पहुंची तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले सुल्तानपुर कांड में ही एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जाति देख कर फर्जी इनकाउंटर का आरोप लगाया था।
सुल्तानपुर डकैती का जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जारी किया था, उसमें दुकान के अंदर सबसे पहले अनुज प्रताप सिंह ही घुसते दिखाई दे रहा था। उसी ने सबसे पहले दुकान मालिक को पिस्तौल से धमकाया था। अनुज गैंग के सरगना विपिन सिंह का करीबी था।