अर्शदीप सिंह का कहर, 10 रनों के अंदर दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ी आउट
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथे टी20 मुकाबले में जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के ये रन बनाने बेहद मुश्किल हो गए हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रीजा हैंड्रिक्स को बोल्ड कर पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। हैंड्रिक्स खाता खोले बिना आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने शानदारी गेंदबाजी जारी रखते हुए पहले कप्तान एडेन मार्करम फिर हेनरिच क्लासेन को आउट किया। हार्दिक पांड्या ने रिक्लेटोन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को एक रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया था।