भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरूआत
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मे भारत के १८० रन के जवाब मे ऑस्टे्रलिया ने मजबूत शुरूआत करते हुए १ विकेट पर 85 रन बना लिये थे ।
ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। वह १३ रन बनाकर आउट हुए।ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ऑस्ट्रेलिया को २४ के स्कोर पर पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया। वह ३५ गेंद में १३ रन बना सके। फिलहाल नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।भारतीय टीम १८० रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी १८० रन पर सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा ४२ रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने ३७ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। उनके टेस्ट करियर का यह १५वां फाइव विकेट हॉल रहा।
भारतीय टीम १८० रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी १८० रन पर सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा ४२ रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने ३७ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। उनके टेस्ट करियर का यह १५वां फाइव विकेट हॉल रहा।