इंस्पेक्टर की कार से घायल ऑटो चालक की मौत
वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी जिले के भटौली निवासी घायल ऑटो चालक देवी शंकर राय (५५) की उपचार के दौरान बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को मौत हो गई। २३ नवंबर की सुबह लगभग नौ बजे हरहुआ चौराहे पर कार की टक्कर से देवी शंकर राय गंभीर रूप से घायल हुए थे।घटना के दौरान सादे कपड़े में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की थी। दोनों पक्षों ने बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। देवी शंकर राय के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास कर रही है।