बाबा कालभैरव की धूमधाम से मनाई गयी जयंती
वाराणसी,जनमुख न्यूज। भैरव जयंती के अवसर पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर दर्शन पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर भक्तों ने मंदिर परिसर में जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनार्इं। इस मौके पर कालभैरव मंदिर महंत सुमित उपाध्याय, महामृत्युंजय मंदिर महंत किशन दीक्षित और कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहें।महंत सुमित उपाध्याय ने कहा कि भैरव जयंती के अवसर पर कालभैरव की पूजा करने से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है और उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। महामृत्युंजय मंदिर महंत किशन दीक्षित ने कहा कि कालभैरव की पूजा करने से भक्तों को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने कहा कि भैरव जयंती के अवसर पर कालभैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मंदिर परिसर में शांति और सुरक्षा बनाए रखें।