बहराइच हिंसा कर्फ्यू जैसे हालात सड़कों पर सन्नाटा फोर्स तैनात
उत्त्तर प्रदेश ,जनमुख न्यूज । बहराइच में भड़की हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में फोर्स तैनात है। महराजगंज, जहां से हिंसा की शुरुआत हुई थी वहां २ किमी इलाके में पूरी मार्केट बंद है। प्रशासन ने लोगों से दुकानें खोलने की अपील की, लेकिन डर की वजह से अभी कोई खोल नहीं रहा है।जिले में इंटरनेट को दो दिन यानी गुरुवार तक के लिए और बंद कर दिया गया है। पुलिस लोगों को आने-जाने से रोक नहीं रही है, लेकिन नजर रखे है। स्कूलों को खोल दिया गया है। हालांकि, सन्नाटा पसरा हुआ है। महसी और हरदी तहसील के प्रभावित इलाकों में ज्यादातर घरों में महिलाएं हैं। इधर, सरकार ने ण्ध् महसी भूपेंद्र गौर को सस्पेंड कर दिया है।इधर हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गोली मारने से पहले पिटाई की गई थी। बॉडी में २५ छर्रे मिले थे। नाखून उखाड़ने के निशान भी मिले हैं।महराजगंज चौराहे पर तैनात एक आईपीएस अफसर ने भास्कर को बताया कि दुर्गा विर्सजन के दौरान पुलिस से चूक हुई है। छतों पर पुलिस तैनात नहीं की गई थी, इस वजह से विवाद के बाद पथराव हुआ और मामला बढ़ गया। इस मामले में अब तक २६ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।