राहुल के विरोध के बाद लेटरल एंट्री पर रोक
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। केन्द्र सरकार ने लेटरल एंट्री पर रोक लगा दी है। केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी अध्यक्ष को चिट्ठी लिख कर सीधी भर्ती का विज्ञापन रद्द करने को कहा है। इस मसले पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा विरोध किए जाने के बाद से सरकार बैकफुट पर थी। राहुल गांधी ने सीधी भतीa योजना को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया थी कि मोदी सरकार एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छिनने के लिए सीधी भतीa योजना लेकर आयी है। इस मसले पर केन्द्र की भाजपा सरकार के सहयोगी एलजेपी और जेडीयू ने भी सरकार से पुनर्विचार को कहा था। आज केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी के अध्यक्ष को चिट्ठी लिख कर यूपीएससी की तरफ से सीधी भर्ती (लेटरल एंट्री) से जुड़े विज्ञापन को रद्द करने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि ”प्रधानमंत्री का यह पुरजोर तरीके से मानना है कि विशेषकर आरक्षण के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में संविधान में उल्लेखित समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप लेटरली एंट्री की प्रक्रिया को सुसंगत बनाया जाए।”