बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में बनारस बंद का ऐलान
बांग्लादेशी हिंदुओं की आवाज बनेंगे काशी के व्यापारी, पहली बार सारे संगठन हुए एकजुट
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पहली बार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारी किसी मुद्दे पर एकजुट नज़र आ रहे हैं। यह मुद्दा है बांग्लादेश में तख्ता पलटने के बाद से हिंदुओं पर लगातार हो रहे हिंसा और अत्याचार का। जिस प्रकार बांग्लादेश में मंदिर , घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है । उससे आक्रोशित वाराणसी के व्यापारियों ने 22 अगस्त को बनारस बंद का फैसला किया है ।
मंगलवार को सरोजा पैलेस , कबीरचौरा पर हुई व्यापारियों की बैठक में बनारस के सभी केंद्रीय व्यापार मंडल महानगर उद्योग व्यापार समिति , वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल , वाराणसी व्यापार मंडल , काशी प्रतिनिधि व्यापार मण्डल ,वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष /महामंत्री के साथ अन्य प्रमुख व्यापारिक प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
जिसमें संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि 22 अगस्त 2024 को बनारस के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं सभी लोग सायं 4 बजे शहीद उद्यान के मुख्य द्वार (रुद्राक्ष) पर एकत्र होकर, संक्षिप्त सभा के पश्चात पैदल मार्च करते हुए स्टेडियम के मुख्य द्वार होते हुए साजन चौराहा से दाहिने मुड़कर वापस सिगरा रोड पर आकर तिलक जी की मूर्ति से अंदर चन्द्रिका नगर होते हुए रुद्राक्ष के मुख्य द्वार पहुँचेंगे जहां कार्यक्रम का समापन होगा।