मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे से भिड़ी बैंक अधिकारी 10 साल की सजा
उत्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज । आगरा में मंगलवार रात को स्कूटी सवार लुटेरे ने निजी बैंक की सहायक मैनेजर से मोबाइल लूट लिया। लुटेरे को पकड़ने के लिए दिव्या ने साहस दिखाया। उसका रास्ता रोक लिया। उसके बैग भी जोर से मारा, हालांकि वह मोबाइल लूटकर भागने में सफल रहा। कालोनी के अंदर हुई घटना से लोगों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए। इसमें आरोपी कैद हो गया है। पुलिस टीम लगी है।घटना ताजगंज स्थित गेट बंद कालोनी प्रतीक एन्क्लेव की है। यहां ताजनगरी फेज-१ निवासी अधिवक्ता दयाशंकर की पुत्री दिव्या यादव संजय प्लेस स्थित एक निजी बैंक की शाखा में कार्यरत हैं। मंगलवार रात तकरीबन ८:४० बजे वह डयूटी के बादघर आई थीं। वह कालोनी के अंदर गाड़ी खड़ी करने के बाद घर जा रही थी। कालोनी में चौकीदार नहीं रहता है। तभी स्कूटी सवार एक बदमाश आया।घटना ताजगंज स्थित गेट बंद कालोनी प्रतीक एन्क्लेव की है। यहां ताजनगरी फेज-१ निवासी अधिवक्ता दयाशंकर की पुत्री दिव्या यादव संजय प्लेस स्थित एक निजी बैंक की शाखा में कार्यरत हैं। मंगलवार रात तकरीबन ८:४० बजे वह डयूटी के बादघर आई थीं। वह कालोनी के अंदर गाड़ी खड़ी करने के बाद घर जा रही थी। कालोनी में चौकीदार नहीं रहता है। तभी स्कूटी सवार एक बदमाश आया।