दिल्ली के सीएम के लिए बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, कहा- दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही है
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। पिछले दिनों दिल्ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर अपने विवादित बयानों के कारण पार्टी फटकार सुनने के बाद माफी मांगेने वाले नेता और कालिकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
उन्होंने आज नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं। इस बयान के आने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से ५० लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं आए।
कालकाजी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं।
गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों से जिन ‘आप-दा’ से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें। दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कर सकें।