वायु प्रदूषण को देखते हुए बड़ा फैसला, 50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम : गोपाल राय
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। वायु प्रदूषण अबतक अति गंभीर श्रेणी में था जो बुधवार को गंभीर श्रेणी में पहुंचा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपाय कर रही है हालांकि इसका अधिक असर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रदूषण के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने भी बड़ा फैसला किया है।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों में आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे। गोपाल राय ने एक्स पर लिखा, ‘प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में घर से काम करने का फैसला किया है। सरकारी कार्यालयों में ५० कर्मचारी घर से काम करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इस प्रावधान के कार्यान्वयन पर आज बाद में अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की जाएगी।इससे पहले, दिल्ली सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग समय पर काम करने का ऐलान किया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालयों का समय सुबह ८.३० बजे से शाम ५ बजे तक काम होगा और दिल्ली सरकार के कार्यालयों में सुबह १० बजे से शाम ६.३० बजे तक काम करने का समय तय किया गया था।