बाइक ने ली वृद्ध की जान, सड़क पार करते वक्त हुआ ये हादसा
आजमगढ़,जनमुख न्यूज। आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पकवा इनार बाजार में सड़क पार कर रहा वृद्ध तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।मृतक वृद्ध मुबारकपुर के गढ़वाल गांव का निवासी थी। वह पकवा इनार बाजार में सड़क की पटरी पर मसाला बेचने का काम करता था।गढ़वल गांव निवासी सूर्यबली (७५) जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार बाजार में सड़क की पटरी पर मसाले की दुकान लगाते हैं। रात होने पर वह बाजार में ही डॉ. सुबेदार की चौकी पर सो जाते हैं। प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की रात में भी सो गए। इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब ५.३० बजे उठे और सड़क पार कर रहे थे।