मिल्कीपुर से BJP ने घोषित किया प्रत्याशी
लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के निर्गुण पूर्व विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस सीट के लिए अब BJP ने चंद्रभान पासवान को उतारा है, जो कि पार्टी का युवा चेहरा माने जाते हैं। चंद्रभान पासवान रुदौली से दोपहर जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 17 फरवरी सेमी की पूर्व विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। कांग्रेस ने सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। इस सीट को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही हैं।
मिल्कीपुर सीट से सपा ने काफी पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया था। पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा दिया था।
कौन है चंद्रभान पासवान
चंद्रभान पासवान को उतारने का मकसद पासी वर्ग से आने वाले अवधेष प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टक्कर देना है। चंद्रभान पासवान का पूरिवार मुख्य रूप से सूरत की साड़ियों का व्यवसाय करता है। साड़ी के व्यापार में पूरा परिवार सक्रिय है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से गोरखनाथ को उतारा था लेकिन वे उस वक्त सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत हुई थी।