प्रचार के दौरान केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए, ‘आप’ ने लगाया पत्थरों से हमले का आरोप
नई दिल्ली जनमुख न्यूज। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को आज चुनाव प्रचार के दौरान काले झंडे दिखाए गए और विरोध में नारेबाजी की गयी। जबकि इस विरोध प्रदर्शन के कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल पर पत्थर पेंâके गए हैं। आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ है। केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है। आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।’ आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा है कि ”बीजेपी वालों… तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’
इस मामले में पुलिस की जांच में ही सामने आएगा कि केजरीवाल को सिर्पâ काले झंडे दिखाए गए या पत्थर भी पेंâके गए हैं। और यह पत्थरबाजी करने वाले कौन लोग थे।