पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की मौत

पूर्वांचल, जनमुख न्यूज। चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव में बुधवार की रात जल निकासी के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के शाहिद (४५) की मौत हो गई। मौके पर तनाव है, जिसको लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव में रेललाइन के पास पानी निकासी की समस्या पिछले २० वर्षों से है। दोनों तरफ लोगों के मकान हैं और बीच से नाली गुजरती है। निकासी न होने की वजह से पानी गली में ही जमा रहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।इस समस्या को दूर करने के लिए एक वर्ष पहले तत्कालीन चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने निधि से जल निकासी के लिए बजट आवंटित किया था। लेकिन रेलवे की अनुमति न मिलने से कार्य नहीं हो सका। बुधवार की शाम एक पक्ष के घर के सामने पानी जमा था जिसको लेकर दूसरे पक्ष के शाहिद के परिवार की महिलाओं के साथ कहासुनी होने लगी। रात ९:०० बजे यह विवाद और बढ़ा तो मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी- डंडे चलने लगे। इसमें एक तरफ के शाहिद (४५) को गंभीर चोटें आर्इं। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं मौके पर सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह पहुंचे। मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पानी निकासी को लेकर पड़ोसियों में मारपीट हुई है। जिसमें शाहिद नाम के व्यक्ति की मौत हुई है। सीओ आशुतोष ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। शांति व्यवस्था बनाई जा रही है।

इसे भी पढ़े-
चारपाई पर सो रहे वृद्ध को सांड़ ने पटका

आजमगढ़, जनमुख न्यूज। आजमगढ़ के तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव में बीती रात टीन शेड में सो रहे Read more

पत्रकार उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का १११४वाँ दिन

जौनपुर, जनमुख न्यूज। सत्याग्रह आन्दोलन के १११४वें दिन पत्रकार उत्पीडन भ्रष्टाचार जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला Read more

एक लाख के ईनामी का एनकाउंटर, नेता प्रतिपक्ष घर पहुंचे

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। जौनपुर के बक्शा के अगरौरा में एक लाख के इनामिया मंगेश यादव की मौत पर सपा के राष्ट्रीय Read more

बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने घेरा थाना,की नारेबाजी

पूर्वाचल, जनमुख न्यूज।बीजपुर के डोडहर ग्राम पंचायत में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है। आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *